गांजा तथा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

 थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमोरा स्थित मकान में रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया आरोपियों को रंगे हाथ।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।

 आरोपी के कब्जे से 02 किलो 3000 ग्राम गांजा तथा 136 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजपैम एवं स्पास्मों किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 30,000/- रूपये।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 20बी एवं 22बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 15.05.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमोरा स्थित मकान में कुछ व्यक्ति घर में गांजा तथा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान को चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 02 व्यक्ति उपस्थित मिले जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सागर भारती एवं ज्ञानेश्वर जोशी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में गांजा एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नीट्राजपैम एवं स्पास्मों रखा होना पाया गया, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा एवं 136 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रजपैम एवं स्पास्मोें जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 20बी एवं 22बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) सागर भारती पिता स्व0 रोहित भारती उम्र 26 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी जिला रायपुर।

(2) ज्ञानेश्वर उर्फ विनय जोशी पिता धनजी जोशी उम्र 20 साल निवासी ग्राम परसठ्ठी थाना अभनपुर जिला रायपुर।*कार्यवाही में निरीक्षक अजीत सिंह थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि राजेंद्र कंवर, सउनि शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. प्रवीण मौर्या, राकेश सोनी, धनेश्वर कुर्रे, तथा थाना राखी से उनि अरूण कुमार साहू, सउनि बद्री प्रसाद निराला, प्र.आर. कमल बघेल आर. देवेन्द्र कुमार भोई तथा यादराम यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Leave a Comment