---Advertisement---

चोरी की 03 नग महंगी दोपहिया वाहनों के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

On: Friday, May 23, 2025 1:39 PM
---Advertisement---

 थाना आमानाका, गुढियारी एवं तेलीबांधा क्षेत्र से किये थे 02 बूलेट एवं 01 बर्गमेन सहित कुल 03 नग दोपहिया वाहन।

 आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की रहीं अहम भूमिंका।

 आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 नग महंगी दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 4,50,000/- रूपये।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 152/25, थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 178/25 तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 306/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी करमजीत सिंग चिमा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित रत्न कालोनी टाटीबंध आमानाका रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 18.05.25 को अपने बूलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 एल बी 8848 को दोपहर के समय अपने घर के सामने खड़ा किया था, थोड़ी देर बाद देखा तो बूलेट वाहन खड़ी किये गये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त बूलेट वाहन को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 152/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही वाहन चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पहचान शिवम सिंग राजपूत एवं आयुष उर्फ बबली राउत के रूप में करते हुये दोनों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र से बूलेट वाहन तथा तेलीबांधा क्षेत्र से सुजुकी बर्गमेन वाहन भी चोरी करना बताया गया। वाहन चोरी की उक्त दोनों घटनाओं में आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 178/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 306/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 नग दोपहिया वाहन 01. बूलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 एल बी 8848, 02. बूलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 एम डी 9957 03. सुजुकी बर्गमेन वाहन क्रमांक सी जी 04 पी जे 8979 जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. शिवम सिंग राजपूत पिता स्व. संदीप सिंग राजपूत उम्र 20 साल निवासी एचएमटी चौक थाना आजाद चौक रायपुर।

02. आयुष उर्फ बबली राउत पिता राजकुमार राउत उम्र 20 साल निवासी गोकुल नगर गली नंबर 02 हनुमान मेडिकल के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर। *कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह परिहार, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, बोधेन्द्र मिश्रा, दिलीप जांगडे, केशव सिन्ह, विकास क्षत्री तथा थाना आमानाका से सउनि. सरिता यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment