---Advertisement---

थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 आरोपी एवं चोरी की सामान क्रय करने वाले 04 क्रेता सहित कुल 05 गिरफ्तार

On: Friday, May 30, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

 थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत जी.ई.रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में दिया था चोरी की घटना को अंजाम।

* आरोपी मयंक दीक्षित 17 नग आईफोन, 02 नग स्मार्टवॉच एवं 01 नग एप्पल ईयरपॉड किया था चोरी। *

 आरोपी द्वारा चोरी के आईफोन को निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल एवं आशीष लखवानी को देना है बताया।

 चोरी का सामान क्रय करने पर धारा 317(4) बी.एन.एस. की धारा के तहत आरोपी निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल एवं आशीष लखवानी को किया गया गिरफ्तार।

 आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 नग स्मार्टवॉच एवं 01 नग एप्पल ईयरपॉड किया गया है जप्त।

 घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन को भी किया गया है जप्त।

 जप्त मशयका की कुल कीमत है लगभग 21 लाख रूपये।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी सोमनाथ लसेर ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरस्वती क्षेत्रांतर्गत जी.ई. रोड स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड शॉप में डिर्पाटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दिनांक 25-26/05/2025 की दरमियानी रात्रि लगभग 1.30 बजे प्रार्थी को उसके स्टॉफ द्वारा सूचना दिया गया कि स्टोर में चोरी हो गया है, सूचना पर प्रार्थी स्टोर का निरीक्षण करने पर पहुंचा तो देखा कि स्टोर के गेट का कांच टूटा हुआ था जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने अन्य स्टॉफ के साथ सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज को चेक किया। जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टोर का कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा स्टोर के आईफोन सेक्शन में 01 संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कैबिनेट को तोड़कर उसमें रखे आईफोन को चोरी कर फरार हो गया। जिसपर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय श्री अमरेश मिश्रा (भा.पु.से.) तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन झा(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसपर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित की पतासाजी कर पकड़ा गया। आरोपी को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ चोरी का आईफोन निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल एवं आशीष लखवानी को देना बताया। चोरी का सामान रखने पर आरोपी निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल एवं आशीष लखवानी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 317(4) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर *कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 नग स्मार्टवॉच एवं 01 नग एप्पल ईयरपॉड एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती 21,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. मयंक दीक्षित पिता रवि दीक्षित उम्र 21 साल सा 8 मंदिर के पास ब्रम्हकुमारी आश्रम के सामने चौबे कॉलोनी थाना आजाद चौक रायपुर।

02. अमित अग्रवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल उम्र 44 पता समता कॉलोनी आमातलब होम्योपैथिक कॉलेज वाली पहली मकान रामकुंड थाना आजाद चौक रायपुर।

03. निखिल गर्ग पिता स्व दर्शन गर्ग उम्र 29 पता शंकर नगर अपच स्टेट आस्था ग्रेन फ्लैट 807 थाना पंडरी रायपुर।

04. चंदन वर्मा पिता राजेश कुमार वर्मा उम्र 19 साल स्थाई पता खौली सोनभता खरोरा के पास गाँव हाल पता गुड़ियारी पहाड़ी चौक कृष्णा नगर रायपुर।

05. आशीष लखवानी पिता शंकर लाल लखवानी उम्र 29 पता लाखे नगर चौक के पास थाना आजाद चौक रायपुर।*कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र यादव थाना प्रभारी सरस्वती नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, आर. टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि उमाशंकर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment