---Advertisement---

नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम देने वाला विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक एवं 03 आरोपी सहित कुल 04 गिरफ्तार

On: Thursday, May 29, 2025 9:32 PM
---Advertisement---

 थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत दुर्गा कॉलेज के पीदे प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

 नगदी रकम किये थे चोरी।

 प्रकरण में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

 अपचारी/आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी करम 2,00,250/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब किया गया है जप्त।

 अपचारी/आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 82/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5)े बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी शादाब अली खान ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उसकी मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत दुर्गा कॉलेज के बाजू प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का संचालन करता है। प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार सप्ताहिक सोमवार को बंद रहता है जिसपर दिनांक 26.05.2025 सोमवार को रात्रि करीबन 10.00 बजे प्रार्थी राशन सामग्री नगदी रकम प्रगतिशील प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के काउंटर के दराज में रखकर शटर बंद कर बाहर से ताला लगाकर घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 27.05.2025 को सुबह करीबन 09.00 बजे उपभोक्ता भंडार आया तो देखा कि बाहर शटर में लगा हुआ ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो काउंटर के दराज में रखे नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर काउंटर के दराज में रखे नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री केशरी नंदन नायक, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टिकरापारा निवासी शहबाज खान उर्फ शब्बू की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार कर घटना के संबंध में शहबाज खान उर्फ शब्बू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी हामिद अली, मुनीर अहमद एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी हामिद अली, मुनीर अहमद एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। चारों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की नगदी रकम 2,00,250/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त* कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार-

01. शहबाज खान उर्फ शब्बू पिता जावेद खान उम्र 28 वर्ष निवासी नाना दुकान के पहले ताजनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

02. हामीद अली पिता हालिम अली उम्र 50 वर्ष निवासी शिव मंदिर को वाली मनी मौदहापारा बाना मौदहापारा जिला रायपुर

03. मुनीर अहमद उर्फ बब्बू मिता फकीर अहमद उम्र 47 वर्ष निवासी नवभारत प्रेस के पीछे तालाब पार मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर

04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।*कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्र.आर. अनूप मिश्रा, सुनील सिलवाल, आर. आशीष पाण्डेय, प्रदीप साहू, मुनीर रजा तथा थाना मौदहापारा से उनि काशीनाथ मण्डावी, प्र.आर. देवेन्द्र निषाद, बेनीलाल साहू, आर. पवन वर्मा, रामनारायण वर्मा एवं रितेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment