---Advertisement---

पार्षद आकाश तिवारी ने जोन कमिश्नर सहित अरमान नाला का किया निरीक्षण, तल्ले तक अच्छे से सफाई करवाकर लद्दी निकालने हेतु की अपील

On: Sunday, May 11, 2025 4:08 PM
---Advertisement---

रायपुर – आज रविवार सुबह पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी के साथ जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव स्वास्थ अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने अरमान नाला का निरीक्षण किया. पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से नई बस्ती में बारिश में जलभराव होता है, तो उसके लिए जो उचित प्रयास किए जाने चाहिए उस ओर क़दम बढ़ाया जा रहा है आने वाले सालों में इस परेशानी से निजात दिलाना प्रथम प्राथमिकता है इसी कार्य प्लानिंग के तहत कार्य किए जा रहे हैं, जिसमे नाला सफाई नाला निर्माण किया जाएगा. अरमान नाला ऑक्सीजोन रविनगर नूरानी चौक नई बस्ती पंडरी शंकर नगर होते हुए छोकरा नाला में मिलता है तो इस नाले की सफाई होने से यहां के चार वार्डो को जल भराव से निजात मिलेगी. यदि अरमान नाले की अच्छे से सफाई की जाती है तो आसपास के चार वार्डो में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी. पार्षद आकाश तिवारी ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों से अपील की है कि अरमान नाले की पूरे तल्ले से लद्दी निकाल कर सफाई की जाए जिससे आने वाली बारिश में जनता को जलभराव की परेशानी ना हो और इस समस्या का पूरी तरह निदान करने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाये.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment