---Advertisement---

बलरामपुर में अवैध खनन रोकने गए आरक्षक की माफियाओं ने की हत्या,ट्रैक्टर से कुचलकर आरक्षक की हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार

On: Monday, May 12, 2025 1:02 PM
---Advertisement---

बलरामपुर रामानुजगंज — अवैध रेत का उत्खनन रोकने गए वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। खान माफिया के द्वारा ट्रैक्टर चढ़ा कर पुलिस आरक्षक को कुचल दिया गया। घटना में आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर रामानुजगंज जिले के एसपी वैभव बैंकर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

जिले के लिबरा घाट में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मिली थी ।रेत के अवैध उत्खनन के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड से आकर रेत माफिया के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन की शिकायत की थी। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर गई हुई थी। इस दौरान अवैध उत्खनन रोकने गई टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पीछे से आकर रेत उत्खनन करन में लगे ट्रैक्टर ने आरक्षक शिव भजन सिंह को कुचल दिया। हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लिब्रा घाट में बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन चल रहा है। पड़ोसी राज्य झारखंड से आकर यहां माफिया खनन को अंजाम दे रहे है। सुदूर  गांव होने की वजह से प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं रहती है। ग्रामीण भी माफियाओं के डर से उन्हें कुछ नहीं कह पाते, इसलिए उन्होंने प्रशासन से शिकायत की थी। जिसके बाद कार्यवाही के लिए पहुंची थी जिस पर माफिया ने हमला कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। यह अभी जानकारी पूछी जा रही है कि किसकी शह पर अवैध उत्खनन हो रहा था और कब से हो रहा था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment