मंत्री वर्मा ने कहा सुशासन तिहार केवल आवेदन लेने का नहीं अपितु तत्काल निराकरण करने की शिविर है

तिल्दा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आमजनों के समस्या और योजनाओं से विमुख जनो को योजनाओं का लाभ दिलाने सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण में समाधान शिविर तिल्दा के ग्राम सांकरा में अयोजित किया गया ।इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार और गोदभराई संस्कार का आयोजन किया गया ।मंत्री टंक राम बच्चो को खीर खिलाई, परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल में तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर ग्रामिणो को सौंपा गया। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने तत्काल राशन कार्ड बनाकर ग्रामीणों को प्रदान किया। स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया टीबी मरीजों को फूड कीट दिया गया ।वही वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम आभियान अंतर्गत पौधा वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा स्प्रेयर वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से माननीय मंत्री टंक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल शैल साहु, चांदनी शत्रुहन यदु,पूर्णिमा पाटिल सरपंच, राजकुमार यदु उपसरपंच, श्यामा साहू, जगराखन साहू,उत्तरा निषाद,केयूर भूषण शर्मा, गिरीश साहू, बिहारी लाल वर्मा उपस्थित थे।आधिकारी गण में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, एसडीएम आशुतोष देवांगन, जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी,तहसीलदार ज्योती मसीयारे,नायब तहसीलदार बिपिन पटेल सहित सभी विभाग के अधिकारि उपस्थित रहे ।
संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सुशासन तिहार इसलिए चलाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी योजना का पात्र होते हुए भी वंचित है तो हमे उनके घर द्वार तक पहुंच कर उस कमी को दूर करके पात्र योजना का लाभ दिलाना है।
नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस क्लस्टर में 10480आवेदन आए है जिसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। आपके गांव में आपके द्वार पर आपकी समस्या दूर हो रहि यही सुशासन तिहार है ।
मंत्री टंक राम वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि साय सरकार के सुशासन तिहार के शिविर के पूर्व ही मोदी के गारंटी के तहत पुरे प्रदेश वासियों को लाभ मिल रहा है। किसानो को बोनस,3100 प्रति किंवटल धान खरीदी किया जा रहा, 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रूपए महतारी वंदन के अंतर्गत दिया जा रहा है ,गरीब मजदूरों को दीनदयाल मजदूर योजना अंतर्गत सालाना 10 हजार रूपए सहयोग राशि दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार मोदी के गारंटी से अधिकतम विकास कार्य कर रही है जिससे समृद्धि और खुशहाली प्रदेश में छाई है मात्र 15 महीने में राज्य सरकार ने 18 लाख आवास की स्वीकृति दी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह द्वारा पृथक रुप से 3.5 लाख आवास की स्वीकृति ने आवासहीन को नई आशा भेट की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है एक साल में पुरे प्रदेश से नक्सल मुक्त करना है यह कार्य हो रही है बस्तर से प्रदेश विकास में आगे बढ़ेगा ।मंत्री ने सांकरा तिल्दा के लिए 23 करोड रुपए सड़क निर्माण के लिए घोषणा की। वही 10 लाख अहाता निर्माण,30लाख महतारी सदन ,12 लाख प्रार्थना शेड के लिए घोषणा की।

Leave a Comment