मुख्यमंत्री के हाथों माओवाद पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नए घर की चाबी, हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के गलगम प्रवास पर माओवाद पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नवीन आवासों की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान करने सहित अन्य पात्र परिवारों को आवास निर्माण स्वीकृति आदेश, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इस दौरान उक्त हितग्राहियों ने सरकार की उक्त सजग और संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गलगम कैम्प में जवानों से भेंट के पश्चात उक्त हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। जिसके तहत माओवाद पीड़ित परिवारों में उसूर निवासी रामबाई पति राजकुमार गटपल्ली को जब नए घर की चाबी मिली तो बुजुर्ग रामबाई ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को प्यार से धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता प्रकट किया। साथ ही सत्यवती पति लक्ष्मैया गटपल्ली ने भी नवीन आवास की सौगात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चन्द्रकला नोल्ली, दुर्गम शम्मी, वीरी माड़वी एवं लक्ष्मी कट्टम को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नवीन आवास निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश प्रदान कर सुंदर घर बनाने की समझाइश दी। इस अवसर पर ज्योति कट्टम, राधा कड़ती आदि 05 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किए जाने पर इन हितग्राहियों ने बताया कि अब रियायती दर पर खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्री मिलने में सहूलियत होगी।

Leave a Comment