---Advertisement---

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने सीएचसी लवन का किया निरीक्षण

On: Friday, May 16, 2025 9:10 PM
---Advertisement---

सोनोग्राफी मशीन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की जल्द मिलेगी सुविधा

रायपुर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बलौदाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी एवं आईपीडी सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीजी सेट एवं महिला एवं पुरुष वार्ड में एसी लगाने के भी निर्देश दिये।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष, महिला वार्ड पुरुष वार्ड एवं प्रसूति कक्ष में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी हाल -चाल जाना। उन्होंने मरीजों से भोजन व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के सबंध में पूछताछ की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकत्साकों व स्टॉफ से सेवा भाव व पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर व कक्षों में साफ सफाई, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये।

बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन वर्तमान में 30 बेड के साथ संचालित है। यहां ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 80 की संख्या में पंजीयन होता है।

इस दौरान जांजगीर- चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल,कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment