रायपुर कौसल्या विहार ( कमल विहार) में लगभग 26 एकड़ शासकीय भूमि में प्लाटिंग कर बेचे गए भुखण्ड पर अवैध निर्माण  कराया गया खाली।

रायपुर नगर निगम टीम रात 3 बजे तक तैयारी कर सुबह 4 बजे अवैध कब्जा हटाने कौशल्या विहार फील्ड में पहुंची0 रायपुर – आज सुबह 4 बजे से कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार एसडीएम श्री नन्द कुमार चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सिम्मी नाहिद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व और रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा,नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा,जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, श्री आशुतोष सिंह, उप अभियंता श्री अमित सरकार सहित नगर निगम जोन 10 एवं सभी जोनों की नगर निवेश विभाग की टीमों, निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता और रायपुर विकास प्राधिकरण की पूरी टीम की उपस्थिति में कौशल्या विहार ( कमल विहार) में एकत्र होकर लगभग 26 एकड़ शासकीय भूमि में प्लॉटिंग कर बेचे गए भूखण्ड पर अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्यवाही में आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा और नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा के नेतृत्व मे कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह, उप अभियंता श्री अमित सरकार सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा और नगर निगम जोन 10 की सम्पूर्ण टीम और नगर निवेश विभाग की टीम ने कल रात तीन बजे तकअपनी तैयारी पूरी की और आज सुबह 4 बजे फील्ड पर पहुंच गए एवं रायपुर विकास प्राधिकरण की पूरी टीम सहित रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तहसील रायपुर और जिला पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में अवैध कब्जे को हटाया.

Leave a Comment