दिनांक 29/05/25 को करीब 19/30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति थाना मौदहापारा मुहर्रिर कक्ष में आया उसे क्या तकलीफ है पूछने पर मुझे मरना है कहते हुए आत्महत्या करने के उद्देश्य से पहले से अपने हाथ में छिपाकर रखे हुए ब्लेड से अपने गले पर वार कर दिया, जिसे देख उपस्थित विवेचक के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु तब तक वह चोट कारित कर चुका था, घटना के समय थाना में उपस्थित सीएसपी कोतवाली और थाना प्रभारी के निर्देश पर आहत को तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, आहत की स्थिति अभी सामान्य है l आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी अज्ञात है l आहत के भाई नीरज योगी से पूछताछ करने पर बताया कि आहत नशे का आदी है और नशे की हालत में इस प्रकार की उलूल जुलूल हरकतें करते रहता है l
आहत का नाम- सूरज नाथ जोगी पिता भुवनेश्वर नाथ जोगी 25 वर्ष साकिन तिरंगा चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर