

कोरबा की रागिनी और तवर्णा ने काँस्य पदक जीता।।
11 खिलाड़ी एवं 04 अधिकारी कलारिपयात्तु प्रतियोगिता में भाग लें रहे हैं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
7वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत “कलारिपयात्तु” मार्शल आर्ट खेल का आयोजन 11 से 13 मई 2025 को बिहार के गया शहर में किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ियों सहित 15 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।
ऊपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कलारिपयात्तु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन ने राज्य कलारिपयात्तु संघ के महासचिव कमलेश देवांगन के हवाले से बताया कि आज 12 मई को सम्पन्न “लॉन्ग स्टफ लाठी इवेन्ट” में कोरबा की कुमारी रागिनी और तवर्णा पटेल की टीम ने लॉन्ग स्टफ लाठी फाइट का शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पहला काँस्य पदक दिलाया तथा कोरबा जिले, छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया।
उल्लेखनीय हैं कि कलारिपयात्तु खेल में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में कल 11 मई को छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था और आज काँस्य पदक हासिल कर राज्य को कुल पदकों की संख्या 02 पहुँचाई।
कल कलारिपयात्तु खेल प्रतियोगिता का अन्तिम दिन है और कल भी पदक जीतने की संभावनाएं हैं।
छत्तीसगढ़ कलारिपयात्तु संघ पदक विजेता दोनो खिलाड़ियों, उनके माता – पिता, कोच सहित समस्त खेल प्रेमियों को बधाई देता है।
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ टीम में 11 खिलाड़ी 04 अधिकारी शामिल हैं जिसमे सर्वाधिक 06 खिलाड़ी कोरबा से 04 खिलाड़ी बालोद जिले से और 01 खिलाड़ी रायपुर जिले से है। रायपुर से चयनित कु समिधा अग्रवाल स्थानीय विवेकानंद मार्शल आर्ट एकेडमी देवेन्द्र नगर के संचालक अमन यादव की शिष्या है।
छत्तीसगढ़ से जिलावार खिलाड़ी निम्नलिखित इवेन्ट में भाग ले रहे हैं।
कोरबा जिले से :-
कुमारी रागिनी – तलवार – ढाल एवं डंडा फाइट
तवर्णा पटेल – तलवार – ढाल एवं डंडा फाइट
कृष सिंधु -तलवार -ढाल
राज गुप्ता – तलवार – ढाल
अर्जुन कुमार चंद्रक – डंडा फाइट
अनन्त स्वर्णकार – डंडा फाइट
बालोद जिले से :-
सोनम साहू – हाई किक
जैस्मिन -डंडा फाइट
साधिके दुबे -डंडा फाइट
हर्षदीप साहू – हाई किक
रायपुर जिले से :-
समिधा अग्रवाल : चुवदुकल (फ्री हैंड बेसिक लेग मूमेंट)
कलरिपयतु खेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है तथा राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल खेल में शामिल किया जा चुका है।
कलारिपयात्तु भारत का प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे 9वीं – 11वीं शताब्दी के मध्य उत्पन्न हुआ ऐसा माना जाता है जिसका उपयोग युद्ध मे किया जाता था। कलारिपयात्तु को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी भी कहा जाता है।
छत्तीसगढ़ टीम में बालिका वर्ग में रागिनी, तवर्णा पटेल, जैस्मिन, सोनम साहू, साधिका दुबे, समिधा अग्रवाल, कृष सिंधु एवँ बालक वर्ग में राजू गुप्ता, अर्जुन कुमार चंद्रा, अनन्त स्वर्णकार एवं हर्षदीप साहू खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे वही कोच के रूप में कमलेश देवांगन (कोरबा) एवँ हरबंश कौर (बालोद) तथा मैनेजर के रूप मे लखन कुमार साहू (बालोद) एवँ टी. एन रेड्डी (खेल विभाग) प्रतियोगिता में भाग लें रहे हैं।
संलग्न – काँस्य पदक विजेताओं के फोटो
अनीस मेमन (अध्यक्ष – जिला कलरिपयत्तु संघ, रायपुर)
कृते कमलेश देवांगन (महासचिव एवँ कोच)
छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन